Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBJP Dominates Cooperative Elections in Kichha with 82 Victory

किच्छा में 50 में 41 डायरेक्टर भाजपा के : शुक्ला

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने किच्छा विधानसभा में सहकारिता चुनाव में तीन समितियों की 50 डायरेक्टर सीट में 41 पर विजय हासिल की है। जिससे

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 25 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
किच्छा में 50 में 41 डायरेक्टर भाजपा के :  शुक्ला

कहा, कोऑपरेटिव बैंक में चुने जाने वाले दोनों डायरेक्टर पिछली बार की तरह भाजपा के होंगे किच्छा, संवाददाता। भाजपा ने किच्छा विधानसभा में सहकारिता चुनाव में तीन समितियों की 50 डायरेक्टर सीट में 41 जीती हैं। जो करीब 82 प्रतिशत है। कोऑपरेटिव बैंक में चुने जाने वाले दोनों डायरेक्टर पिछली बार की तरह भाजपा के ही होंगे।

मंगलवार को भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि शांतिपुरी सोसायटी में सभी 11 डायरेक्टर भाजपा समर्थित, नारायणपुर सोसायटी में 11 डायरेक्टर सीट पर 8 भाजपा समर्थित, दक्षिणी सोसायटी किच्छा में 11 डायरेक्टर सीट में 7 पर भाजपा समर्थित और गंगापुर सोसायटी में सभी 7 सीटों पर भाजपा समर्थित डायरेक्टर जीते है। बरा सोसायटी में किच्छा विधानसभा के 7 डायरेक्टर क्षेत्र आते है जिसमें 5 पर भाजपा समर्थित डायरेक्टर जीते है। कुल मिला कर किच्छा विधानसभा में 41 स्थानों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने विजय हासिल की है। इसलिए यहां भाजपा का चैयरमेन बनना तय है।

शुक्ला ने आरोप लगाया कि बीते निकाय चुनाव में भी भाजपा ने नगला, लालपुर में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। जिससे साफ पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्य को पसंद कर रहे है। इसके बावजूद कांग्रेसी अहंकार में वशीभूत होकर आगामी विधानसभा चुनाव में दूसरों को निपटाने की बात कर रहे है।

सिरौली को नगर पालिका का दर्जा देने की तैयारी

शुक्ला ने बताया कि सिरौली को नगर पालिका का दर्जा देने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद भाजपा किच्छा और सिरौली में समान रुप से विकास कार्य करेगी। यहां पूर्व सभासद सोनू भुसरी और धर्मराज जायसवाल रहे।

26 केसीएच 2पी

किच्छा में मंगलवार को प्रेसवार्ता करते पूर्व विधायक राजेश शुक्ला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें