Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBihar CPI ML Meeting Condemnation of Terror Attack and Critique of UCC Implementation

आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

रुद्रपुर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। नेताओं ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को संविधान और महिला विरोधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 26 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

रुद्रपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को एक धर्मशाला में शुरू हुई। बैठक की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य एवं उत्तराखंड प्रभारी कॉमरेड संजय शर्मा ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला जघन्य, कायराना और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह हमला केंद्र सरकार के कश्मीर में सुरक्षित माहौल के दावों की पोल खोलता है और नागरिकों की सुरक्षा में भारी चूक का प्रमाण है। प्रदेश सचिव कॉमरेड इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को आम जनता की निजता के खिलाफ बताते हुए इसे संविधान विरोधी, महिला विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया। उन्होंने यूपीसीएल को अडानी समूह को सौंपने और स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का विरोध किया। कहा कि इससे जनता को महंगी बिजली के संकट का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर डॉ. कैलाश पांडे, केके बोरा, डॉ. शिवानी पांडे, आनंद सिंह नेगी, विमला रौथाण, एडवोकेट अमनदीप कौर, एड. कैलाश जोशी, ललित मटियाली, अनीता अन्ना, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें