Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAngry Kanwariyas Block Highway After Road Accident Near Toll Plaza in Nanakmatta

कावड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया

नानकमत्ता में कांवड़ियों ने सड़क हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगाया। कावड़ियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सुरक्षा इंतजामों की कमी का आरोप लगाया। पुलिस ने उन्हें समझाकर जाम खुलवाया और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 24 Feb 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
कावड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया

नानकमत्ता। किच्छा क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास सोमवार को कांवड़िये के साथ सड़क हादसे की सूचना पर आक्रोशित कावड़ियों ने नानकमत्ता क्षेत्र के ड्यूड़ी मोड़ पर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर जाम खुलवाया। सोमवार सुबह 11.10 बजे आक्रोशित कावड़ियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले करीब पांच मिनकट नानकमत्ता क्षेत्र में भी सांकेतिक जाम लगाकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि जनपद में कावड़ियों के आवागमन और सुरक्षा के लिए इंतजाम नहीं हैं। सूचना मिलते ही एसओ उमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने काविड़यों को समझा-बुझाकर 11.20 बजे जाम खुलवाया। इसके बाद कांवड़िये गंतव्य को रवाना हो गए। नानकमत्ता पुलिस व खुफिया तंत्र ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया। पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें