Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsTeachers Protest Against Unified Pension Scheme Demand for Old Pension Restoration

यूनिफाईड पेंशन योजना का शिक्षक-कर्मचारी करेंगे विरोध

रुद्रप्रयाग, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी ने केंद्र सरकार की ओर से आगामी 1 अप्रैल से प्रस्तावित यूनिफाईड पेंशन स

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 20 Feb 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
यूनिफाईड पेंशन योजना का शिक्षक-कर्मचारी करेंगे विरोध

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी ने केंद्र सरकार की ओर से आगामी 1 अप्रैल से प्रस्तावित यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) योजना का शिक्षक कर्मचारियों ने विरोध करने का फैसला लिया है। प्रेस को जारी एक बयान में संगठन के जिलाध्यक्ष एसएस राणा ने कहा कि राष्ट्रीय पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की ओर से एनपीएस और यूपीएस दोनों पेंशन योजनाओं में व्याप्त खामियों को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा व आंदोलन का रूप दिया गया है। देशभर के सभी कर्मचारी शिक्षक एवं अधिकारी पुरानी पेंशन की एक सत्रीय मांग को बहाल करने की मांग करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से लागू एनपीएस और 1 अप्रैल से लागू होने वाली पेंशन योजना यूपीएस सहित दोनेां अंशदायी और शेयर बाजार पर आधारित है। जिससे कार्मिकों के पेंशन और भुगतान में भारी खामियां हैं। इसे देशभर का कार्मिक किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की ओर आगामी मार्च माह से पुरानी पेंशन बहाली और एनपीएस/यूपीएस के विरोध में राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशों पर आंदोलन तेज किया जाएगा। संगठन के जिला महामंत्री राजविलोचन राणा और मंडलीय महामंत्री दीपक भट्ट ने कहा कि पुराने पेंशन बहाली के लिए जिला व प्रदेश स्तर पर अभियान चलाते हुए बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

--------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें