Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsPolice Arrest Two Chandigarh Youths with 10 29 grams of Smack During Check

रुद्रप्रयाग में डेढ़ लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10.29 ग्राम स्मैक के साथ चंढ़ीगढ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में एनडीपीएस एक

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागFri, 21 Feb 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
रुद्रप्रयाग में डेढ़ लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10.29 ग्राम स्मैक के साथ चंढ़ीगढ़ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में एनडीपीएस ऐक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया। स्मैक (चिट्टा पाउडर) की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख बताई गई है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखंड बनाए जाने के उद्देश्य से इस कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों के कब्जे से 5.18 ग्राम स्मैक एवं 5.11 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने गौरव काण्डपाल पुत्र दयाधर कांडपाल निवासी सैक्टर 41वीं मकान नम्बर 117, हाल निवासी मकान नम्बर 152 सैक्टर 122 बहलोलपुर थाना बलोगी मोहाली, चंडीगढ़ एवं करनवीर सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी मकान नम्बर 282/2 सैक्टर 41 एक शिवालिक पब्लिक स्कूल के पास चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर एनडीपएस ऐक्ट में अभियोग पंजीकृत किया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। स्मैक (चिट्टा पाउडर) की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। पुलिस टीम में कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी, अपर उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, मुख्य आरक्षी भूपाल सिंह, आरक्षी विकेश कुमार एवं कुलदीप सिंह शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें