Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Yatra Preparations DM Saurabh Gaharwar Inspects Highway for Improvements

सुगम और सुव्यवस्थित संचालित हो आगामी केदारनाथ यात्रा: डीएम

रुद्रप्रयाग। संवाददाता आगामी केदारनाथ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने यात्रा केा सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए अगस्त्य

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 29 Jan 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
सुगम और सुव्यवस्थित संचालित हो आगामी केदारनाथ यात्रा: डीएम

आगामी केदारनाथ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक के राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर गड्ढे पाए गए, जिनकी मरम्मत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को 20 फरवरी तक गड्ढों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माणाधीन ब्यूंग गाड पुल का कार्य 28 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सौरभ गरहवार ने निरीक्षण के दौरान गौरीकुंड के समीप डोलिया देवी स्लाइड जोन में ग्रामीणों की आवाजाही के दौरान दिक्कतें देखते हुए एनएच के अफसरों को फटकार लगाई साथ ही नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को रास्ते की साइड में पत्थर की रेलिंग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन तलसारी मोटर मार्ग पर मलबा गिरने की समस्या को भी शीघ्र हल करने का आदेश दिया। रामपुर स्लाइड जोन में धंसी हुई स्थिति को ठीक करने के साथ, जिलाधिकारी ने सभी स्लाइड जोनों में 15 अप्रैल तक उपचार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीतापुर पार्किंग के पास नदी किनारे सुरक्षा दीवार की निर्माण प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। जिलाधिकारी ने डोलिया देवी स्लाइड जोन और रामपुर स्लाइड जोन के निकट कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सीतापुर पार्किंग में नदी किनारे सुरक्षा दीवार और खोया-पाया केंद्र की छत के निर्माण के लिए डीडीएमए के प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी के निरीक्षण और निर्देशों से केदारनाथ यात्रा के मार्ग की सुविधाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे यात्रियों को यात्रा में कम से कम परेशानी हो। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ.जीएस खाती, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, तहसीलदार प्रदीप नेगी, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्रेरणा जगूड़ी, सिंचाई खंड खुशवंत सिंह चैहान, डीडीएमए विनय झिंक्वाण, सहायक अभियंता लोनिवि नरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय राजमार्ग गंभीर सिंह तोमर, डीडीएमए राजबिंद सिंह, ग्रामीण निर्माण विभाग सुशील तिवारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें