Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Yatra Preparations District Administration Forms Advance Team for Better Arrangements

आज केदारनाथ पैदल मार्ग में व्यवस्थाएं दखेने जाएगी अफसरों की टीम

रुद्रप्रयाग। संवाददाता आगामी केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागMon, 3 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
आज केदारनाथ पैदल मार्ग में व्यवस्थाएं दखेने जाएगी अफसरों की टीम

आगामी केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर पांच विभागों की एक एडवांस टीम आज लिंचौली के लिए रवाना होगी। यह टीम पैदल मार्ग में व्यवस्थाओं के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने को लेकर जानकारियां लेगी। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी जाएगी। जबकि इसके बाद सभी तरह से केदारनाथ की यात्रा तैयारियां भी तेज हो जाएंगी। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की बेहतरी और मार्ग में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए पांच विभागों की एक एडवांस टीम को केदारनाथ रवाना किया है। इस टीम में डीडीएमए लोनिवि के ईई विनय झिंक्वाण, सीएमओ डॉ रामप्रकाश, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के साथ ही राजस्व और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित कुल करीब 20 लोग शामिल होंगे। एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ यात्रा को देखते हुए अभी से तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों पर विभागीय स्तर से काम शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को पैदल मार्ग के निरीक्षण के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक टीम रवाना की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें