Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsHorse Operators Demand Registration for Kedarnath Yatra to Avoid Economic Loss

कीर्तिनगर ब्लॉक के घोड़ा-खच्चरों का भी किया जाए केदारनाथ यात्रा में पंजीकरण

रुद्रप्रयाग। संवाददाता टिहरी जनपद के घोड़ा संचालकों ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर आर्थिकी दृष्टिकोण से उन्हें भी केदारनाथ यात्रा में घो

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 15 Feb 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
कीर्तिनगर ब्लॉक के घोड़ा-खच्चरों का भी किया जाए केदारनाथ यात्रा में पंजीकरण

टिहरी जनपद के घोड़ा संचालकों ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर आर्थिकी दृष्टिकोण से उन्हें भी केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण करने की मांग की है। कहा कि बीते कुछ सालों से उन्हें केदारनाथ यात्रा में शामिल न करने से उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को भेजे ज्ञापन में कीर्तिनगर ब्लॉक निवासी घोड़ा संचालक संजय उनियाल, आनंद सिंह, राकेश प्रसाद बगवाल, राकेश दास, ललित, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, प्रेम प्रकाश, रणवीर सिंह आदि ने कहा कि वे वर्षों से घोड़ा संचालन का कार्य करते हैं। जब चारधाम यात्रा शुरू होती है तो उन्हें उम्मीद होती है कि यात्रा से वे बेहतर आर्थिकी हासिल कर सकेंगे किंतु बीते कुछ सालों से रुद्रप्रयाग प्रशासन द्वारा उत्तराखंड के अन्य जनपदों से घोड़ा-खच्चरों के पंजीकरण नहीं किए जा रहे है जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र इस संबंध में सकारात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें पंजीकरण में शामिल करते हुए केदारनाथ यात्रा में घोड़ा खच्चर संचालन की अनुमति देने की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि उनकी मांग पर कार्यवाही नहीं की गई तो वे भविष्य में आंदोलन के लिए विवश होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें