Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsDistrict Officials to Address Rural Issues in Direct Meetings

अफसर करेंगे ग्राम पंचायतों का भ्रमण

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी गांवों का भ्रमण करेंगे। फरवरी अंत के लिए जारी रोस्टर के अनुसार, विभिन्न विकास खंडों के अधिकारी ग्रामीणों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 25 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
अफसर करेंगे ग्राम पंचायतों का भ्रमण

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की समस्या के समाधान के लिए अफसर गांवों का भ्रमण करेंगे। गांवों में बैठक कर हर हाल में जन समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि माह फरवरी अंत के लिए जारी रोस्टर के अनुसार उप वन संरक्षक कल्याणी विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत खांकरा में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ग्राम पंचायत बरम्वाडी, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार ग्राम पंचायत थाती बडमा, परियोजना निदेशक विमल कुमार ग्राम पंचायत जवाडी, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ग्राम पंचायत नगरासू, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत उच्छोला, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ग्राम पंचायत रांसी, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ग्राम पंचायत जोंदला, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड खुशवंत सिंह चौहान चंद्रापुरी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पवन कुमार ग्राम पंचायत पालाकुराली, जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर चिनग्वाड में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। कुल 45 जनपद स्तरीय अधिकारियों को विकास खंडवार ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें