स्वामी सच्चिदानंद स्मृति समारोह में दिवंगत विभूतियां सम्मानित
कलश लोक संस्कृति चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा रुद्रप्रयाग में 108 स्वामी सच्चिदानंद स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिवंगत विभूतियों को सम्मानित किया गया और शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र...

कलश लोक संस्कृति चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा नगर में रुद्रप्रयाग के आधुनिक निर्माता 108 स्वामी सच्चिदानंद स्मृति समारोह एवं ज्योतिर्विद पण्डित भाष्करानन्द बेंजवाल स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के साथ ही दिवंगत विभूतियों को सम्मानित किया गया। रविवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कलश संस्कृति और लोक कला के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर हरी है। जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी के प्रबंधक एवं संचालक लखपत सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि चन्द्र शेखर बेंजवाल, मुरली दीवान, सभासद नमन शर्मा, माहेश्वर प्रसाद पुरोहित, शंकर सिंह बर्त्वाल, सूरजपाल सिंह गुसाईं शामिल थे। कार्यक्रम में चन्द्रशेखर बेंजवाल ने स्वागत भाषण दिया। कलश के संयोजक ओमप्रकाश सेमवाल ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा रखी। साथ ही कलश द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी ने किया। इससे पूर्व अतिथि वर्ग द्वारा स्वामी सच्चिदानंद जी की प्रतिमा का माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलन करते हुए कार्यक्रम शुरू किया गया। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अलीशा सेमवाल द्वारा मांगल, सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गान, चांदनी जगवाण द्वारा स्वामी जी का जीवन परिचय बताया गया। प्रसिद्ध गढ़वाली कवि मुरली दीवान द्वारा मुर्गा छाप पटका की शानदार प्रस्तुति दी गई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी की छात्राओं ने लोक संस्कृति परक गीत प्रस्तुत किया। नई पीढ़ी के होनहार तीन सदस्यों को भी कलश ने सम्मानित किया, जिसमें चन्द्र दीप्ति पत्रिका के सम्पादक विनोद भट्ट, समाज सेवी शैलेंद्र गोस्वामी एवं युवा चित्रकार संगीता किमोठी शामिल हैं।
इधर, रुद्रप्रयाग नगर में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वामी सच्चिदानंद का सहयोग करने वालों को ज्योतिर्विद पण्डित भाष्करानन्द बेंजवाल स्मृति सम्मान 2025 से नवाजा गया। दिवंगत विभूतियां में स्वर्गीय माया राम पुरोहित, विश्वेश्वर दत्त नौटियाल, हरिकृष्ण चौकियाल, नारायण दत्त गैरोला वैद्य, रामेश्वर दत्त खण्डूड़ी, लीला नन्द नौटियाल, आचार्य देवानन्द बहुगुणा एवं ज्योतिर्विद पण्डित उत्तम राम बेंजवाल शामिल हैं। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जसपाल भारती, शरद सिंह चौधरी, अरुण बेंजवाल, अनीता बहुगुणा, सूरजपाल सिंह गुसाईं, किशन सिंह रावत, चन्द्र शेखर चौधरी, मनोज, शशि बल्लभ चौकियाल सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।