मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ केस
मंगलौर। रंजिश के चलते तीन आरोपियों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के चचेरे भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस द

रंजिश के चलते तीन आरोपियों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के चचेरे भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ढाढेकी गांव निवासी जावेद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 21 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे घरेलू सामान खरीदने के लिए मंगलौर पेठ बाजार में आया था। इसी दौरान वहां पर उसे पुरानी रंजिश रखने वाले तीन आरोपियों ने लाठी डंडों व धारदार हथियारों से उस पर हमला बोल दिया। लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई में उसके हाथ व कमर में चोटे आई है। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद किए गए शादाब पुत्र अनुसार, सावेज पुत्र छोटा व अंसार के खिलाफ के दर्ज कर लिया गया है। केस दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।