पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पेड़ से लटका मिला युवक का शव मंगलौर। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव पेड़ से लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की शाम को कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा के निकट स्थित एक बाग में एक किशोर पेड़ से लटका देखा गया। युवक के गले में कपड़े का फंदा लगा हुआ था। शव पेड़ से लटका होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। गांव में किशोर का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका होने की जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरकर कब्जे में लिया। किशोर की पहचान सुहेल (16) निवासी ग्राम अकबरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।