Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsState Cooperative Committees Election Results Create Celebration and Concern

सभापति पद के दावेदारों की बढ़ी परेशानी

रुड़की, संवाददाता। राज्य सहकारी समितियों में प्रबंध कमेटी के चुनाव के तहत सोमवार को डायरेक्ट चुने गए। जीत के बाद विजेता प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 25 Feb 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
सभापति पद के दावेदारों की बढ़ी परेशानी

राज्य सहकारी समितियों में प्रबंध कमेटी के चुनाव के तहत सोमवार को डायरेक्ट चुने गए। जीत के बाद विजेता प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ खूब जश्न मनाया। लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद विजेता प्रत्याशी और सभापति बनाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के माथे पर चिंता की लकीरें छा गई। सोमवार को राज्य सहकारी समितियों में सुबह डायरेक्टर के लिए मतदान हुआ। इसके बाद देर रात को परिणाम घोषित किए गए। परिणाम घोषित होने के साथ ही डायरेक्टर अपने समर्थकों के साथ खुशियां मनाने में जुट गए। वहीं सभापति और उपसभापति बनाने के सपने देख रहे लोग भी माहौल को अपने पक्ष में करने में जुट गए थे। जीत की घोषणा होने के साथ ही वह विजेताओं को अपने पक्ष में करने के लिए उनके घर पहुंचना शुरू हो गए। लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद उनकी खुशियों का रंग फीका पड़ गया। सभापति पद के दावेदारों को उम्मीद थी कि पहले की तरह ही इस बार भी डायरेक्टर चुनाव के 1 दिन बाद ही सभापति और उपसभापति चुन लिए जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं होने पर कई दावेदारों का चुनाव प्रभावित होने की संभावना है। वही चुने गए कुछ डायरेक्टर को भी चुनाव निरस्त होने का डर सता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें