मारपीट करने के मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज
कलियर, संवाददाता। शादी समारोह में डीजे पर डांस करते हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शादी समारोह में डीजे पर डांस करते हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के जलालपुर उर्फ टोडा कल्याणपुर निवासी सचिन ने मंगलवार को दी तहरीर देकर बताया कि 16 मार्च की शाम उसका चचेरा भाई अंकित निवासी रहमतपुर कलियर एक विवाह समारोह में डीजे पर डांस कर रहा था। आरोप है कि उसी समय पांच लोगों ने उसके चचेरे भाई के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने उसके भाई के साथ लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इससे उसका भाई गंभीर घायल हो गया।
थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि निखिल, जतिन, सुमित निवासी टोडा अहतमाल उर्फ कल्याणपुर, अनमोल निवासी सहारनपुर गोगा महाड़ी, सरथल, वंश निवासी चावमंड़ी रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।