Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPolice Arrest Four for Gambling with Red and Black Marbles in Iqbalpur

पीठ बाजार में जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इकबालपुर में पीठ बाजार से चार लोगों को लाल और काले रंग की गोटियों से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से 3900 रुपये की नगदी बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 13 Feb 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
पीठ बाजार में जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इकबालपुर में लगने वाले पीठ बाजार से लाल और काले रंग की गोटियों से जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3900 रुपये की नगदी बरामद की गई है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि इकबालपुर पीठ बाजार में कुछ लोग मजमा लगाकर लाल और काले रंग की गोटियों से सट्टा खेल रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सट्टा खेल रहे आरोपी इंतसार निवासी ग्राम बागोवाली थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, देव कुमार, निवासी जिला शामली, शहजाद कस्बा देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और नितिन कुमार शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर थाने ले आई। आरोपियों के कब्जे से कुछ लाल और काले रंग की गोटियां, 3900 रुपये नगद और कार बरामद की गई। उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें