Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsIndependent Candidate Shrestha Rana Receives Strong Support in Ambra Talab for Mayor Election

शहर की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ दूर करेंगे: श्रेष्ठा

रुड़की, कार्यालय संवाददाता। मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के समर्थन में अम्बर तलाब में सोमवार को एक सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने समर्

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 20 Jan 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
शहर की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ दूर करेंगे: श्रेष्ठा

मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के समर्थन में अम्बर तलाब में सोमवार को एक सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने समर्थन का वादा करते हुए उन्हें वोट देने का आश्वासन दिया। अम्बर तालाब में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि यह उनका गृह क्षेत्र है और यहां के लोग हर सुख दुख में उनके साथ परिवार की तरह खड़े रहे हैं। कहा कि जब परिवार साथ हो तो व्यक्ति सबसे अधिक मजबूत होता है। श्रेष्ठा राणा ने कहा कि चुनाव जीत और हार दूर की बात है उन्हें शहर के लोगों का जो प्यार और सम्मान मिल रहा है वह इसके लिए उनकी ऋणी हैं। जब भी शहर के लोगों को उनकी आवश्यकता होगी वह उनके साथ खड़ी होंगी। इसके साथ ही नन्द बिहार, निशु एंक्लेव, शाकुंभरी एंक्लेव, माजरा और साऊथ सिविल लाइंस में जनसंपर्क एवं अन्य कार्यक्रम में प्रत्याशी और पूर्व मेयर ने भाग लिया।

इस अवसर पर अमनदीप सिंह टीनू, मानिक अरोड़ा, अजय अरोड़ा, भूपेश गुलाटी, अजय गुलाटी, तरुण अरोड़ा, ललित कालरा, लखबीर सिंह, चिराग माटा, विशाल भारद्वाज, रोहित कालरा, रवि माटा, शौर्य वालिया, निखिल सेठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें