चोरी का खुलासा कर दो युवकों को गिरफ्तार किया
रुड़की, संवाददाता। गंगनहर पुलिस ने किसान यूनियन कार्यालय में पिछले माह हुई चोरी का खुलासा किया। आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। पु

गंगनहर पुलिस ने शनिवार को किसान यूनियन कार्यालय में पिछले माह हुई चोरी का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पिछले माह कोतवाली गंगनहर के रामपुर निवासी तालिब हसन ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को रामपुर गांव स्थित किसान यूनियन कार्यालय रुड़की में चोरी हुई थी। आरोप है कि चोरों ने दीवार तोड़कर उसमें रखे बर्तन, पंखा तथा बिजली का सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे हुए दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला। मुखबिर की सूचना पर रामपुर नया पुल कलियर रास्ते से शुक्रवार की रात्रि दो संदिग्ध युवक को पकड़ लिया गया। दोनों आरोपी चोरी का माल को बेचने की फिराक में घुम रहे थे। आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ छोटू पुत्र नीटू निवासी झबरपुर व सुहेल पुत्र नसीम अहमद निवासी सुवाहेडी थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।