दो झोपड़ियों में लगी आग को बुझाया
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली के माजरा में शनिवार को सोलानी पुल के पास उपलो के बिटोड़ो में आग लग गई। इसके अलावा बेलड़ा गांव में दो झोपड़ियो में आग लग गय

बेलड़ा गांव में दो झोपड़ियो में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से झोपड़ियां व उपलो के बिटोड़े जलकर राख हो गए। सिविल लाइंस के बेलडा गांव में हुई जहां बबलू पुत्र नकलीराम, छोटू पुत्र फुल सिंह के घर के पास बनी झोपडियों में लग गई। जिससे उनका घरेलू सामान सामान जलकर गया। माजरा सोलानी पुल के पास आसपास के ग्रामीणों ने उपलो के बिटोड़े रख रखे हैं। शनिवार दोपहर अचानक से उपलो के बिटोड़ो आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन वह नाकाम रहे। दमकल विभाग की टीम कुछ समय बाद ही मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। टीम में विपिन सिंह तोमर,मोहन सिंह नेगी,हरिश्चंद्र राणा,शंकर कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।