नारसन बॉर्डर पर व्यवस्था बनाने में जुटी है प्रशासन
नारसन, संवाददाता। चारधाम यात्रा शुरू होने मे भी कुछ ही समय बाकी रह गया है। गत वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रदेश में एंट्री कर सकत

चारधाम यात्रा शुरू होने मे भी कुछ ही समय बाकी रह गया है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रदेश में एंट्री कर सकती है। जिसकी ठोस व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होने वाला है। गर्मी का सीजन शुरू होते ही देश भर के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में पर्यटक सह परिवार उत्तराखंड का रुख करते हैं। गत वर्ष भी भीड़ ज्यादा बढ़ने पर चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से उन्हे बॉर्डर से ही वापस लौटाना पड़ा था। चारधाम पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के कारण सभी मार्ग जाम होने के बाद प्रशासन ने इस तरह का फैसला लिया था। काफी वाहनों को वापस करना पड़ा। निराशा मन से श्रद्धालु वापस लौटने के लिए मजबूर हो गए थे। इस बार श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े उसके लिए प्रशासन व्यवस्था मजबूत करने में जुटा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।