कीर्तन भजन में झूमें श्रद्धालु
रुड़की। प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर एंव महिला सत्संग भवन के सातवें वार्षिक महोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हवन पूजन आदि

प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर एंव महिला सत्संग भवन के सातवें वार्षिक महोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हवन पूजन आदि में भाग लिया और फिर भंडारे का आयोजन किया गया। अम्बर तालाब स्थित सत्संग सभा की अध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि भवन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी प्रतिष्ठित देवों का अभिषेक और पूजन किया एवं उसके बाद यज्ञ हुआ। कीर्तन भजन के पश्चात भोग और भण्डारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर गौरव गोयल, जैन समाज की पूर्व अध्यक्ष मति अभिलाषा जैन, पार्षद सीमा बाटा, उपाध्यक्ष कमलेश भटनागर, विनोद नामदेव, सरिता, सुनीता, अर्चना वालिया, मंजू, शशी बंसल,वन्दना गर्ग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।