सीएम से की चुनाव अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
झबरेड़ा, संवाददाता। हरचंदपुर निवासी एक व्यक्ति ने कस्बा स्थित बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में विगत 15 फरवरी को डायरेक्टर पद के लिए हुए चुनाव म

हरचंदपुर निवासी एक व्यक्ति ने कस्बा स्थित बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में विगत 15 फरवरी को डायरेक्टर पद के लिए हुए चुनाव में चुनाव अधिकारी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। इस मामले में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण उत्तराखंड के अध्यक्ष, जिलाधिकारी हरिद्वार और जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। बुधवार को ग्राम हरचंदपुर माजरा निवासी राजवीर सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य अधिकारियों को भेजे पत्र में बताया कि झबरेड़ा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति में 15 फरवरी को डायरेक्टर पद के लिए चुनाव होना था। उस चुनाव में मखदूमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक धर्मवीर सिंह बतौर चुनाव अधिकारी नियुक्त थे। उस दौरान चुनाव अधिकारी ने दूसरे पक्ष से सांठगांठ करते हुए मतदाता सूची में गड़बड़ी कर नौ मतदाताओं के नाम बिना किसी आधार के हटा दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।