Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki News75th Annual Urs of Hazrat Hafiz Mohammad Ishaq Celebrated with Rituals and Prayers
केवड़े और गुलाब जल की खुशबू से महका दरगाह परिसर
कलियर, संवाददाता। दरगाह हजरत हाफिज मोहम्मद इसहाक रह अलैह के 75वां सालाना उर्स कुल की रस्म के साथ शनिवार को संपन्न हो गया। दरगाह में कुल शरीफ की रस्म क
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 26 April 2025 05:15 PM

दरगाह हजरत हाफिज मोहम्मद इसहाक रह अलैह के 75वां सालाना उर्स कुल की रस्म के साथ शनिवार को संपन्न हो गया। दरगाह में कुल शरीफ की रस्म के साथ गुस्ल शरीफ की रस्म अदा की गई। जिसमें अकीदतमंदों ने केवड़े और गुलाब जल से दरगाह की दीवारों को धोया। जिससे दरगाह परिसर खुशबू से महक उठा। वहीं जायरीनों ने दरगाह में हाजिरी लगाकर अपने और अपने परिवार की सलामती, खुशहाली और मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे की दुआएं मांगी गई। बढ़ेडी राजपूतान में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार देर रात महफिल ए शमा का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से कव्वालों ने अपने अपने सूफियाना कलाम पेश किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।