Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsWorld Cancer Day Awareness Programs at AIIMS Rishikesh Highlight Cancer Treatment and Resilience

कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत

विश्व कैंसर दिवस पर एम्स ऋषिकेश में 'यूनाइटेड बाई यूनिक' थीम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेषज्ञों ने कैंसर के निदान और उपचार की संभावनाओं पर चर्चा की। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 4 Feb 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत

विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में इस वर्ष की थीम यूनाइटेड बाई यूनिक पर विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से मरीजों, उनके तीमारदारों के साथ-साथ आम जनमानस को कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने कहा कि कैंसर का निदान संभव है, इस बीमारी के प्रति लोगों को सजग रहने की जरूरत है। मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर मेडिकल ऑन्कोलॉजी-हेमेटोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उत्तम कुमार नाथ ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि कैंसर संपूर्ण विश्व में घातक रूप ले रहा है। उन्होंने बताया कि एम्स संस्थान में इस बीमारी की सभी तरह की विश्व स्तरीय उपचार प्रणालियां उपलब्ध हैं। डीन अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इस बीमारी के खिलाफ जनजागरूकता का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैंसर योद्धाओं का इस घातक बीमारी से लड़ते हुए जीवन संघर्ष और इसे हराने की कहानियां हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यह हमें सिखाती हैं कि दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति सकारात्मक सोच से हर कठिनाई पर विजय प्राप्त की जा सकती है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्याश्री ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से हम इस बीमारी को परास्त करने में सफल होंगे। रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज गुप्ता, स्त्री रोग विभाग की कैंसर विशेषज्ञ प्रो. शालिनी राजाराम, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित गुप्ता, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल, मेडिकल ऑन्कोलॉजी-हेमेटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो उत्तम कुमार नाथ, सह आचार्य डॉ. अमित सहरावत, डॉ. दीपक सुंदरियाल आदि ने विचार रखे। इस अवसर पर प्रो. गीता नेगी, डॉ. फरहान उलहुदा, डॉ. कविता खोईवाल, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग से डॉ. ऋतु, डॉ. राहुल आदि मौजूद रहे।

इंसेट

बच्चों ने दीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

इस अवसर पर कैंसर ग्रसित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके तहत नृत्य में बिंदी, आयशा, परी, आदिबा, भाषण में तनुजा आदि शामिल थे। विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कैंसर योद्धा चित्रकला प्रतियोगिता में कैंसर ग्रसित बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें आयशा ने प्रथम, परी से द्वितीय और दिव्या, प्रिया और अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों को पोषक आहार किट का वितरण भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें