Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsUttarakhand Movement Activists Demand Action Against Finance Minister for Insulting Residents

वित्त मंत्री के बयान को लेकर भड़के राज्य आंदोलनकारी

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा में उत्तराखंडवासियों को अपमानित करने की टिप्पणी की घोर निंदा की। उन्होंने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 23 Feb 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
वित्त मंत्री के बयान को लेकर भड़के राज्य आंदोलनकारी

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने वित्त मंत्री पर उत्तराखंड वासियों को गाली देने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। रविवार को नगर निगम परिसर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी हाल में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बैठक हुई। राज्य आंदोलनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में अमर्यादित टिप्पणी कर उत्तराखंडवासियों को अपमानिक किया, जिसकी हम समस्त राज्य आंदोलनकारी घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि 42 शहादतों एवं कुर्बानियों के साथ लंबे संघर्षों के बाद यह उत्तराखंड राज्य मिला है। इस तरह का अपमान हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। गाली देने के बावजूद भी विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार द्वारा मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त नहीं किया जाता, राज्यआंदोलनकारी चुप नहीं बैठेंगे। जल्द ही राज्य आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर भाजपा हाईकमान से मिलेगा। मौके पर बलवीर सिंह नेगी, डीएस गुसाईं, विक्रम भंडारी, रुक्कम पोखरियाल, युद्धवीर सिंह चौहान, बृजेश डोभाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सुरेंद्र बुटोला, मायाराम उनियाल, राजेश शर्मा, जगदंबा भट्ट, विशंभर दत्त डोभाल, प्रवेश सकलानी, उषा रावत, जयंती नेगी, चीता कंडवाल, यशोदा नेगी, जय डोभाल, विमल, रामेश्वरी चौहान, सुशीला पोखरियाल, प्रमिला रमोला, सतेश्वरी मनोरी, मुन्नी ध्यानी, मधु डबराल, पार्वती नेगी, पार्वती रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

ग्रामीणों का वित्त मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

रायवाला। विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद की ओर से की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर रविवार को दूसरे दिन रायवाला में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने सरकार से मंत्री अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

पूर्व सैनिक संगठन और गढ़वाल महासभा के नेतृत्व में ग्रामीण हनुमान चौक पर इकट्ठा हुए। उन्होंने पोस्टरों पर लगे प्रेमचंद अग्रवाल की फोटो पर कालिख पोती और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पहाड़ के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जो निंदनीय है। उन्होंने चेताया कि यदि उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया गया, तो इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। मौके पर संगठन के संरक्षक गंगा प्रसाद उनियाल, हर्षमणि लसियाल, मोहन कंडवाल, शंकर दयाल धनै, मोहन सती, जगमोहन चौहान, सुरेन्द्र बुटोला, मधु डबराल, पार्वती रतूड़ी, राजमती पंवार, मकान सिंह कुमाई, गोविंद चमोली आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें