Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsUttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Announces Development Projects for Rishikesh

पूर्व मंत्री ने विकास कार्यों की घोषणा पर सीएम का आभार जताया

पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ऋषिकेश के विकास कार्यों के लिए कई घोषणाएं की। इनमें 25 करोड़ की सड़कों के निर्माण, 2 करोड़ का संजय झील...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 26 April 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व मंत्री ने विकास कार्यों की घोषणा पर सीएम का आभार जताया

पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रोज ऋषिकेश के विभिन्न विकास कार्यों के लिए घोषणा की है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने बीते रोज ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न मांगों का एक पत्र सौंपा था, जिसमें ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो में लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए 25 करोड़ की धनराशि, वन विभाग द्वारा संजय झील की सौन्दर्यीकरण एंव साफ सफाई के लिए 2 करोड़ रुपये और चार कक्षों का विश्राम गृह बनवाने, नगर निगम ऋषिकेश में जलभराव की समस्याओं को देखते हुये समस्त नालों को अंडरग्राउंड एवं एक-दूसरे से लिंक करने के लिए 80 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई। नगर निगम ऋषिकेश में गौ सदन, नन्दी शाला, एबीसी (एनीमल बर्थ कन्ट्रोल) केन्द्र, निराश्रित कुत्तों का शरणालय खोलने, नगर निगम ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े वार्डों में सीसी सड़कों के निर्माण के लिए 20 करोड़ की धनराशि, 2027 कुम्भ के दृष्टिगत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में नये घाट के निर्माण और पुराने घाटों के जीर्णोद्धार, पुल निर्माण के लिए 55 करोड़ स्वीकृत करने, सिंचाई विभाग द्वारा ऋषिकेश विधानसभा में बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए 50 करोड़ स्वीकृत करने, श्रीदेव सुमन विवि ऋषिकेश परिसर में विधि संकाय और शिक्षा संकाय शुरू करने, खदरी श्यामपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्यावसायिक पाठ्यक्रम और विभिन्न ट्रेडो को बढ़ाने तथा छिद्दरवाला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय बनाए जाने की मांग की गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशीर्वाद वाटिका में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान घोषणा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें