Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsSeminar on Budget 2025 and Income Tax Held at Shri Dev Suman University

छात्र-छात्राओं में बजट का व्यवहारिक ज्ञान जरूरी

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में बजट 2025 और आयकर पर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को बजट और आयकर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कुलपति प्रो. एनके जोशी ने इनकम टैक्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 24 Feb 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं में बजट का व्यवहारिक ज्ञान जरूरी

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में ‘बजट 2025 और आयकर को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को बजट और आयकर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। सवाल-जवाब में शंकाओं को दूर कर बजट का व्यवहारिक ज्ञान हासिल करने के लिए भी प्रेरित किया गया। सोमवार को कैंपस के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय में आयोजित सेमिनार का शुभारंभ कुलपति प्रो. एनके जोशी और कैंपस निदेशक डॉ. एमएस रावत ने किया। इस दौरान प्रो. जोशी ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल के माध्यम से स्किल को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए इसे रोजगार का भी माध्यम बताया। सेमिनार में स्कूल ऑफ बिजनेस यूपीईएस देहरादून के प्रो. अंकुर मित्तल ने व्याख्यान की शुरूआत में छात्र-छात्राओं को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के महत्व बताया। केंद्रीय बजट 2025 की मुख्य बातें और आयकर के विभिन्न पहलुओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी। बजट 2025 में आयकर परिवर्तन, संशोधित कर स्लैब, टीडीएस संशोधन, आईएफएससी प्रोत्साहन, एनपीएस और बचत योजनाओं के तहत कटौती पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि इस साल का बजट पारदर्शी और करदाताओं के अनुकूल वातरण को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। डॉ. एसएस रावत ने छात्र-छाऋाओं को बजट और आयकर से जुड़ा व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रो. वीपी श्रीवास्तव, प्रो. वीएन गुप्ता, प्रो. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. नीतिका अग्रवाल, डॉ. रीता खत्री, डॉ. गौरव रावत, डा. उर्वशी, डॉ. लता पांडे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें