Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsReview Meeting of Academic Activities at Shri Dev Suman University Rishikesh

रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी रख अध्यापन करवाया जाए

श्रीदेव सुमन विवि ऋषिकेश में एकेडमिक कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। कुलपति प्रो. एनके जोशी ने गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति, शोध छात्रों को क्लास में अध्यापन, और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 22 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी रख अध्यापन करवाया जाए

श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में शनिवार को एकेडमिक कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान कुलपति प्रो. एनके जोशी ने विवि परिसर में गठित विभिन्न सेल के निदेशक, संयोजकों से रिक्त पदों के सापेक्ष गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति करने सहित अन्य निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान कुलपति ने संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, अकादमिक एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, निदेशक, संकाय विकास केन्द्र निदेशक, शोध अध्ययन निदेशक, भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र सहित गठित अन्य सेलों के निदेशक और संयोजकों से एकेडमिक कार्यों की जानकारी ली। कुलपति ने कहा कि पीजी विभागों में जिसमें पद स्वीकृत नहीं हैं, वहां शोध छात्राओं से मानदेय के आधार पर क्लासों में अध्यापन करवाया जाए। रिक्त पदों के सापेक्ष गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाए। साथ ही स्वयं एवं एमपीटीएल पोर्टल पर चल रहे मूक कोर्स, वोकेशनल कोर्स, इलेक्टिव कोर्स करने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाए। छठवें सेमेस्टर के छात्राओं को रिसर्च प्रपोजल के अंतर्गत शोध पत्र लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और शोध पत्रों को विभागों के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। छात्रों को उद्योग में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए और शीघ्र विश्वविद्यालय की पत्रिका का प्रिंट करवाया जाए। इसके अलावा छात्र-छात्राओं का औद्योगिक एवं शैक्षिक भ्रमण करवाया जाए। मौके पर परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, कला संकाय अध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. कंचन लता सिन्हा, प्रो. अनीता तोमर, प्रो. पीके सिंह, प्रो. डीकेपी चौधरी, प्रो. मुक्तिनाथ यादव, प्रो. मनोज यादव, प्रो. पूनम पाठक, डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. हेमंत शुक्ला, डॉ. पुष्कर गौड़, प्रो. परवेज, डॉ. सुनीति कुड़ियाल, प्रो. सुरमान आर्य, डॉ. सीमा बेनीवाल, प्रो. दीपक शर्मा, डॉ. जयप्रकाश कंसवाल, प्रो. स्मिता बडोला, प्रो. शालिनी रावत, डॉ. अशोक मैन्दोला आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें