Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRetired Pensioners Demand Government Action on Healthcare Issues in Doon Valley

पेंशनरों को ओपीडी में भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिले

डोईवाला में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की बैठक में पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड से कैशलेस चिकित्सा सुविधा न मिलने और अन्य समस्याओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से समस्याओं का समाधान करने और ओपीडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 16 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनरों को ओपीडी में भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिले

सेवानिवृत राजकीय पेंशनर संगठन डोईवाला की बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र कान्हरवाला में हुई मासिक बैठक में पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड में मरीजों को कैशलेस सुविधा नहीं मिल पाने सहित अन्य समस्याओं के लिए नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से पेंशनरों की समस्या का समाधान करने की मांग की। साथ ही ओपीडी में मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने की भी मांग उठाई। संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली ने कहा कि सरकार ने गोल्डन कार्ड में इलाज करा रहे चिकित्सालयों का भुगतान न करने के कारण, भर्ती मरीजों की कैशलेस सुविधा बन्द कर दिया है, जिसके कारण पेंशनरों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। जबकि पेंशनरों से हर महीने सरकार करोड़ों रुपये कटौती करती है। उसके बावजूद भी निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। सचिव सोहन सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक पुरानी जायज मांगों को पूरा नहीं किया है। सरकार द्वारा मांगों को अनसुना करने के कारण पेंशनरों में आक्रोश है। संगठन के संरक्षक चत्तर सिंह पुंडीर ने कहा कि उप खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला में पेंशनरों के वर्षों से उपार्जित अवकाश के विल लटकाए और भटकाए जा रहे हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया गया था, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कोषाध्यक्ष मंगता खान ने कहा कि उपखंड अधिकारी डोईवाला द्वारा सरकार संगठन की किसी भी बात को सुनकर भी अनसुना कर देती है, जिसके कारण लोगों में नाराजगी है। संगठन आने वाले समय में आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है। शिव सिंह कृषाली ने कहा कि सरकार को ओपीडी में भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए। मौके पर धीरेन्द्र सिंह कृषाली, गुलाब सिंह नेगी, ज्ञान सिंह रावत, सत्यपाल सिंह पुंडीर, मदन सिंह बुटोला, प्रेम चंद, वाचस्पति भट्ट, विजय सिंह, रामदेव शर्मा, डॉ. केपी उनियाल, रामेश्वर प्रसाद लखेड़ा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें