Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRakesh Tikait Demands Sugarcane Price Support and Eco-Tourism Boost in Uttarakhand

उत्तराखंड में गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करे सरकार: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तराखंड में गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की मांग की, ताकि किसानों की आय में वृद्धि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 6 Feb 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करे सरकार: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तराखंड में गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से गन्ना समर्थन मूल्य घोषित करने, उत्तराखंड में हिमाचल की तरह ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की मांग की। गुरूवार को किसान नेता राकेश टिकैत डोईवाला पहुंचे। जहां उन्होंने एक शादी समारोह में शिरकत की। उन्होने उत्तराखंड में गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न होने व जगंली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान पर सरकार के खिलाफ नाराज़गी जतायी है। साथ ही पलायन के मुद्दे को गम्भीर बताते हुए हिमाचल प्रदेश की तरह ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की मांग की है। ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके और किसान मजबूत हो सके। इसके अलावा विधयाक उमेश कुमार शर्मा व पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन के बीच चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि सर्व समाज की बैठक में किसी भी जाति पर पंचायत न करने का फैसला लिया गया है और विवाद को खत्म करने की बात की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें