Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsProtests Erupt Over DMK MP s Controversial Comments on Sanskrit

सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के संस्कृत प्रेमी

डीएमके सांसद दयानिधि मारन की संस्कृत भाषा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ संस्कृत प्रेमियों ने जनाक्रोश रैली निकाली। रैली में शामिल लोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की। संस्कृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 20 Feb 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के संस्कृत प्रेमी

संस्कृत भाषा को लेकर डीएमके सांसद दयानिधि मारन की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में संस्कृत प्रेमियों ने जनाक्रोश रैली निकाली। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए संस्कृति प्रेमी ऋ्रषिकेश तहसील पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कहा कि सांसद के सार्वजनिक माफीनामे तक संस्कृत प्रेमी शांत नहीं बैठेंगे। गुरुवार को संस्कृत प्रेमी दून तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने जनाक्रोश रैली निकालते हुए सांसद की बयान के विरोध में नारेबाजी की। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर तहसील पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न संस्कृत स्कूलों के छात्र शामिल हुये। प्रबंधकीय संस्कृत शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जनार्दन प्रसाद कैरवान रैली में खूब बरसे। कहा कि संस्कृत का संरक्षण न सिर्फ संस्कृत, बल्कि भारतीय भाषाओं की समृद्धि के लिए भी आवश्यक है। भारत के विभिन्न प्रदेशों ने सामाजिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक, कला और साहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे सेतु भाषा के रूप में संस्कृत भाषा ने जोड़ने का काम किया है। कहा कि धर्मशास्त्र, अर्थशास्त्र, कामशास्त्र और मोक्षशास्त्र भी संस्कृत में ही लिखे गए हैं। डॉ. कैरवान ने सांसद से टिप्पणी को लेकर सावर्जनिक माफी मांगने की मांग भी की। जनाक्रोश रैली में सुरेंद्र दत्त भट्ट, विजय जुगलान, कृष्ण प्रसाद उनियाल, विनायक भट्ट, नवीन कुमार भट्ट, डॉ. संतोष मुनि, डॉ. शांति प्रसाद मैठाणी, शांति प्रसाद डंगवाल, डॉ. भानूप्रकाश उनियाल, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, महंत परब्रह्म आनन्द, महंत करुणा शरण, गंगाराम व्यास, डॉ. सुशील नौटियाल, संदीप कुकरेती, डॉ. रूपेश जोशी, हंसराज भट्ट, विनोद गैरोला, लालमणि व्यास, श्याम भट्ट, मनोज कुमार द्विवेदी, डॉ. अनिल नौटियाल, कामेश्वर लसियल, डॉ. दयाकृष्ण लेखक, विपिन उनियाल, संदीप खुलशाल, सुबोध बमोला, सूरज बिजल्वाण, शुभम नौटियाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें