Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsMahashivratri Enhanced Security Measures at Neelkanth Dham for Devotees

महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ मेला क्षेत्र में पुलिस की कड़ी सुरक्षा

महाशिवरात्रि पर्व के लिए नीलकंठ धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 26 फरवरी को तीन लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 200 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 24 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ मेला क्षेत्र में पुलिस की कड़ी सुरक्षा

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नीलकंठ धाम में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। 26 फरवरी को महादेव के दर्शन और जलाभिषेक को पहुंचने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए करीब 200 पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया है। ड्रोन से भी व्यवस्थाओं की निगरानी होगी। सीओ अनुज कुमार ने अधीनस्थों को श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार रखने के निर्देश दिए हैं। उनकी मानें, तो पर्व के दिन तीन लाख शिवभक्तों के यहां पहुंचने की संभावना है। सोमवार को लक्ष्मणझूला थाने में सीओ अनुज कुमार ने नीलकंठ धाम में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों के साथ ही स्थानीय लोगों के सुगम आवागमन के लिए समर्पित भाव से दायित्व का निर्वाह किया जाए। शिव धाम में जलाभिषेक को पहुंचने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को पंक्ति में प्राथमिकता दी जाए। असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनकी धरपकड़ कर कार्रवाई करें। नीलकंठ पैदल मार्ग पर राजाजी पार्क की गौहरी रेंज के वन अधिकारियों और कर्मचारियों से समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करें।

सीओ ने ड्रोन से भी शिवभक्तों और व्यवस्थाओं की निगरानी के निर्देश दिए। कहा कि मेला क्षेत्र में पहले से ही सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा है, जिसके माध्यम से मंदिर परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम से पर्व के दिन हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। शिवभक्तों के लिए अस्थायी पार्किंग के इंतजाम पुलिस ने किए हैं। यातायात को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस जवानों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है। इस साल महाशिवरात्रि पर्व तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जलाभिषेक को पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है।

...................

जल पुलिस और एसडीआरएफ को किया अलर्ट

स्वर्गाश्रम और आसपास महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर एसडीआरएफ की एक टीम और पांच जल पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है। सीओ अनुज कुमार ने उन्हें गंगाघाटों और तटों पर नियमित गश्त कर निगरानी के निर्देश दिए। प्रतिबंधित तटों और घाटों से श्रद्धालुओं को दूर रखने के लिए भी कहा है।

....................

नीलकंठ मेला क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा

नीलकंठ मेला क्षेत्र में सीओ दो, निरीक्षक तीन, एसओ छह, एसआई 26, महिला एसआई पांच, पुरूष सिपाही 78, महिला सिपाही 10, पीएससी एक प्लाटून, पीआरडी-होमगार्ड जवान 48, फायर टेंडर तीन, जल पुलिस जवान पांच और एसडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है। इन अधिकारियों व जवानों पर ही मेला क्षेत्र में शिवभक्तों की सुरक्षा का जिम्मा है। ड्रोन से भी मेला क्षेत्र में भोलेभक्तों पर नजर रखी जाएगी। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह की निगरानी में यह सभी व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें