रूट डायवर्ट में स्थानीय लोगों को मिले छूट
जाम से राहत दिलाने के लिए रूट डायवर्ट किए जाने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। गंगा सेवा रक्षा दल ने पुलिस को सुझाव दिए हैं कि हरिद्वार और देहरादून से ऋषिकेश आने वाले नागरिकों को सीधा प्रवेश...

जाम से निजात दिलाने के लिए किए गए रूट डायवर्ट से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। गंगा सेवा रक्षा दल ने स्थानीय लोगों के लिए रूट डायवर्ट नहीं करने सहित अन्य आवश्यक सुझाव पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए हैं। सोमवार को गंगा सेवा रक्षा दल के सदस्यों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी को ज्ञापन सौंपा। दल के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा कि हरिद्वार व देहरादून से ऋषिकेश आने वाले स्थानीय नागरिकों का रूट डायवर्ट ना कर बेवजह की परेशानी से बचाव हेतु सीधे प्रवेश करने दिया जाए। चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार मुख्य मार्ग से यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को जाम से निजात दिलाने एवं यात्रा को सुगम सफल बनाने के लिए फुटपाथों को कब्जा मुक्त कराया जाए। हरिद्वार मार्ग नगर निगम के ठीक सामने से यात्रियों की सुविधा हेतु जयराम आश्रम मार्ग तक विशेष रूप से अधिक संख्या में खड़े हुए फल के ठेले अथवा कॉमर्शियल वाहन हटाया जाए। जयराम आश्रम मार्ग को यात्रियों के पैदल चलने एवं स्थानीय नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाई जाने हेतु मार्ग मे अवरोध उत्पन्न करने वाले चार पहिया वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया जाए। यात्रा के दौरान नगर क्षेत्र मे पूर्व से चले आ रहे जीरो जोन का नियम अनुसार पालन करवाया जाए। बाजार अथवा मायाकुंड के स्थानीय लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए हरिद्वार रोड़ से बाजार में प्रवेश करने वाले चारपहिया वाहनों को मुखर्जी मार्ग से सुभाष चौक होते हुए मायाकुंड मार्ग से पुराना टिहरी बस अड्डा मार्ग को बाहर निकाला निकाला जाए। सुभाष चौक पर दो कांस्टेबल नियमित रूप से तैनात किए जाएं। धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के समक्ष प्रदेश की छवि धूमिल ना हो, इसलिए अवैध नशा तस्करों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाए। मौके पर सुभाष सैनी, सुनील कुमार शर्मा, जगदीश भंडारी, विजय बिष्ट, ऋषभ गौड़ आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।