Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsHuman Rights Organization Hosts Science Quiz Aryan Kumar Emerges Winner

क्विज प्रतियोगिता में अव्वल रहे आर्यन

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा सामान्य साइंस क्विज का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आर्यन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आदित्य पुंडीर ने द्वितीय और अमन नेगी ने तृतीय स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 22 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
क्विज प्रतियोगिता में अव्वल रहे आर्यन

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से शनिवार को सामान्य साइंस क्विज आयोजित की गई। जिसमें आर्यन कुमार प्रथम, आदित्य पुंडीर द्वितीय तथा अमन नेगी तृतीय रहे। शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक रानीपोखरी घमंडपुर में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से आयोजित सामान्य साइंस क्विज में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने संस्था की गतिविधियों के साथ-साथ मानवाधिकार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने अधिकार आपकी ताकत के बारे में पता होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि मानवाधिकार जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी व्यक्ति के होते हैं। अपने मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए उनका हनन होने से बचने के लिए हमें जागरूक होना चाहिए। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम रहे आर्यन कुमार, द्वितीय रहे आदित्य सिंह पुंडीर, तृतीय रहे अमन नेगी को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही मोहित केंतुरा, निखिल चौधरी, समीर अली, ममता, सौरभ सिंह, प्रियांशु सैनी, अमन ,वंश चौधरी, ऋषभ सिंह, जादोन, नरेश दास आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक एके पाठक, बृजेश पांडे, विजेंद्र पाल सिंह, विपिन कुमार, डॉ. पूजा नौटियाल, डॉ. नीतू पांडे आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें