Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsGovernment Ensures Health Safety for Pilgrims at Char Dham Yatra Transit Center

चारधाम ट्रांजिट केंद्र में तीर्थयात्रियों के लिए तैयारी पूरी

चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश ट्रांजिट केंद्र में यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। ट्रांजिट चिकित्सालय में डॉक्टर, नर्स, और आवश्यक दवाओं का स्टॉक है। 30 रजिस्ट्रेशन काउंटर और 80 यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 26 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम ट्रांजिट केंद्र में तीर्थयात्रियों के लिए तैयारी पूरी

चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश ट्रांजिट केंद्र में रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार गंभीर है। केंद्र में ट्रांजिट चिकित्सालय को सुचारू कर दिया गया है, जिसमें एक चिकित्सक, नर्सिंग अफसर, फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय की तैनाती की गई है। पांच बेड के अस्पताल में यात्रियों के लिए बीपी, शुगर, खांसी-जुकाम, बुखार, डायरिया और पेट संबंधी रोगों की दवाओं का स्टॉक भी रख लिया गया है। आपात स्थिति में एक नियमित एंबुलेंस भी ट्रांजिट केंद्र में तैनात की गई है। अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. अमित बहुगुणा ने बताया कि यात्रियों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के लिए परिसर में 10 डेस्क भी स्थापित की जा रही हैं। यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक सावधनियां बरतने की सलाह भी दी जाएगी।

ट्रांजिट केंद्र यात्रियों के स्वागत को तैयार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऋषिकेश दौरे के बाद ट्रांजिट केंद्र को तैयार कर दिया गया है। यात्रियों को धूप-बारिश से बचाने के लिए केंद्र परिसर में टैंट की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सहूलियत के लिए 80 यात्रा मित्रों की तैनाती भी कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए 30 काउंटरों को भी चालू स्थिति में लाया गया है। यानी ट्रांजिट केंद्र चारधाम यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है। शनिवार को अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहिला ट्रांजिट केंद्र में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रा मित्रों के साथ चर्चा भी की। बातचीत में उन्होंने यात्रा मित्रों को यात्रियों से मृदु व्यवहार करने को कहा। मुख्यतौर पर उनका जोर यात्रियों के सारथी के रूप में काम करने पर रहा है। उन्होंने दिव्यांग यात्रियों का खास ख्याल रखने के निर्देश दिए। कहा कि यह पुण्य की यात्रा है, जिसमें तीर्थयात्रियों की सहायता से आपको को उनकी यात्रा का पुण्य प्राप्त होगा। उन्होंने रजिस्ट्रेशन से जुड़ी निजी एजेंसी के काउंटरों की स्थिति का भी जायजा लिया। प्रभारी प्रेम अनंत से आवश्यक जानकारी जुटाकर शुरूआती दिनों में काउंटर को 24 घंटे संचालित करने के भी निर्देश दिए। कहा कि यात्रा में तीर्थयात्रियों को बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग समेत आवश्यक सुविधाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी पेश न आए, इसके लिए हर विभागीय अधिकारी पूरी तरह से सतर्क रहें। मौके पर संयुक्त निदेशक पर्यटन वाईके गंगवार, साहासिक पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी प्रजापति नौटियाल, नायब तहसीलदार मंगल मोहन आदि मौजूद रहे।

पेयजल टंकियां हुईं चालू, टैंट भी लगे

चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में तीन-तीन हजार लीटर की पेयजल टंकियों को सुचारू कर दिया गया है। केंद्र की बिल्डिंग में भी पेयजल की स्टोरेज को बढ़ा गया है। इसके अलावा केंद्र में ही शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर भी लगाए गए हैं। लोनिवि ने यहां जर्मन हैंकर टैंट लगाए हैं। पिछली बार एक ही टैंट था, लेकिन इस बार दो टैंट लगे हैं। अधिशासी अभियंता बीएन द्विवेदी खुद विभागीय व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, खाद्य पदार्थों के स्टॉल के लिए टैंट लग चुके हैं।

रोटेशन समिति ने तैयार किया बसों का बेड़ा

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को त्वरित आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने को संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की बसों का बेड़ा भी तैयार है। दो हजार से ज्यादा यात्रा के लिए समिति ने तैयार की है। शनिवार को ट्रांजिट केंद्र में संयुक्त निदेशक पर्यटन वाईके गंगवार ने समिति सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सदस्यों से बसों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। बताया कि समिति की बसों से यात्रा करने वाले हर यात्री का रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुनिश्चित होगा। वहीं, समिति अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने कहा कि उन्होंने बसों को लेकर पूरी व्यवस्था कर ली है। मौके पर संजय शास्त्री, मनोज ध्यानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें