Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsEntrepreneurship Development Program at Shri Dev Suman University Inspires Students to Start Startups

सफल उद्यमी बनने के लिए दृढ़शक्ति और जोखिम जरूरी

श्री देव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन 50 छात्रों ने भाग लिया। वक्ताओं ने छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया। अभिषेक नंदन ने कहा कि छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 25 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
सफल उद्यमी बनने के लिए दृढ़शक्ति और जोखिम जरूरी

श्री देव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन 50 छात्रों ने शिरकत की। वक्ताओं ने छात्रों को नए स्टार्ट अप शुरू करने के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन उद्यमिता विकास केंद्र अहमदाबाद के प्रोजेक्ट अधिकारी अभिषेक नंदन ने संबोधन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह दृढ़शक्ति और जोखिम से निपटने के संकल्प के साथ एक सफल उद्यमी बन सकते हैं। नवाचारों के प्रयोग के द्वारा वर्तमान समय में प्रचलित व्यवसायों को नए स्वरूप में विकसित किया जा सकता है। जैसे नई विधि ,नई तकनीक, नए उत्पाद, नयी सेवा सुविधा के साथ विद्यार्थी अपना स्वयं का स्टार्ट अप प्रारंभ कर सकते हैं। उद्यमिता विकास कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर स्टार्टअप शुरू करने वाली डायल ऋषिकेश की बीना जखमोला ने अपने स्टार्ट अप के अनुभवों को छात्र छात्राओं के मध्य साझा किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने बिजनेस प्लान भी प्रस्तुत किए। मौके पर देव भूमि उद्यमिता केंद्र की नोडल अधिकारी प्रो. अनिता तोमर, मेंटर प्रोफेसर धर्मेंद्र तिवारी, प्रो. अंजनी दुबे, डॉ. शालिनी रावत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें