Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsEmergency Helicopter Ambulance Saves Life Woman from Uttarkashi Delivers at AIIMS Rishikesh

पहाड़ के लिये वरदान साबित हो रही हेली एंबुलेंस सेवा

उत्तरकाशी की कंचन देवी को प्रसव पीड़ा के कारण एम्स ऋषिकेश लाया गया। एंबुलेंस सेवा के जरिए उसे पहले जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर थी। सही उपचार के बाद उसे हेली एंबुलेंस से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 24 Jan 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
पहाड़ के लिये वरदान साबित हो रही हेली एंबुलेंस सेवा

एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस से शुक्रवार को प्रसव पीड़ा से जूझ रही उत्तरकाशी की एक महिला को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह की देखरेख में संचालित हेली एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी एवं इंचार्ज डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि उत्तरकाशी की महिला कंचन देवी को तत्काल प्रसव के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी ले जाया गया था। महिला का प्लेटलेट सामान्य से काफी कम था। मौके पर ही उसे बीपी कंट्रोल के लिए जरूरी उपचार दिया गया। बाद में उसे रेफर करने पर हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया और गायनी विभाग के आईपीडी में डॉ. पूनम की देखरेख में भर्ती करवाकर नॉर्मल डिलीवरी कराई गई है, जच्चा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। महिला को बीपी नाॉर्मल होने तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें