छह मई को होंगे विवि शिक्षक संघ के मतदान
श्रीदेव सुमन विवि, ऋषिकेश में विवि शिक्षक संघ (सूटा) के चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। चुनाव 6 मई को होंगे। शनिवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र बेचे गए। अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन...

श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में विवि शिक्षक संघ (सूटा) की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। छह मई को चुनाव होने हैं। शनिवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। शनिवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में विवि शिक्षक संघ की निर्वाचन प्रकिया शुरू हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. प्रशांत कुमार सिंह ने विवि शिक्षक संघ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महिला आरक्षित तथा एक अन्य, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुल तीन नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्रो. मनोज यादव, प्रो. हेमंत सिंह परमार, प्रो. नवीन कुमार शर्मा ने नामांकन पत्र खरीदा है। उपाध्यक्ष महिला के लिए प्रो. कल्पना पंत, उपाध्यक्ष पुरूष के लिए प्रो. हितेंद्र सिंह और प्रो. आशीष कुमार शर्मा, सचिव पद के लिए प्रो. अंजनी प्रसाद दुबे, डॉ. सुनीति कुड़ियाल, संयुक्त सचिव के लिए प्रो. प्रमोद कुकरेती तथा कोषाध्यक्ष के लिए प्रो. बीएन गुप्ता ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कहा कि 28 अप्रैल को नामांन पत्रों की जांच और वैध प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। मौके प्रो. बीपी बहुगुणा, प्रो. बीके गुप्ता, डॉ. सीमा बेनीवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।