Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsArt Competition for Kids at Sant Nirankari Satsang Bhawan Promoting Confidence and Environmental Awareness

कला में अनन्या, दिव्या और महक रहे अव्वल

संत निरंकारी सत्संग भवन गंगानगर में रविवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 77 बच्चों ने 'लाइट हाउस, पानी और प्रकृति का संरक्षण' विषय पर प्रतिभाग किया। अनन्या बिष्ट, दिव्या और महक ने विभिन्न वर्गों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 9 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
कला में अनन्या, दिव्या और महक रहे अव्वल

संत निरंकारी सत्संग भवन गंगानगर में रविवार को बाल संगत के बच्चों के बीच कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय लाइट हाउस, पानी और प्रकृति का संरक्षण रहा, जिसमें बाल संगत के 77 बच्चों ने प्रतिभा किया। विभिन्न वर्गों में अनन्या बिष्ट, दिव्या, महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल संगत की इंचार्ज ऋतु भोले ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, कौशल विकास, सीखने के गुर को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि लाइट हाउस विषय से बच्चों को जीवन में सही दिशा और मार्गदर्शन की आवश्यकता का संदेश मिल रहा है। बाल सत्संग में बच्चों को विकारों को दूर कर सही दिशा और दशा प्राप्त होती है। जीवन में भी हमें धैर्य और स्थिरता के साथ चुनौतियों का सामना करना आना चाहिए। उन्होंने बताया की पानी और प्रकृति संरक्षण से बच्चे पानी की बचत और संरक्षण के महत्व को समझेंगे। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना और स्वास्थ्य का ध्यान रखना सीखे। पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में अनन्या बिष्ट ने प्रथम, विभूति बत्रा ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में दिव्या ने प्रथम, आशीष राणा ने द्वितीय, अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में महक ने प्रथम, वंशिका राणा ने द्वितीय, राधा राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर सोनिया चावला, उषा चौहान, मेघा, शालू, मनीषा, अक्षत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें