Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAnnual Awards Ceremony at Swami Dayanand Saraswati SCP Inter College Honors Top Students

बोर्ड के मेधावियों को स्वामिनी विद्या नंदा सरस्वती अवार्ड

स्वामी दयानंद सरस्वती एससीपी इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मेधावी छात्रों को स्वामिनी विद्या नंदा सरस्वती अवार्ड और नगद राशि से सम्मानित किया गया। श्रुति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 26 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड के मेधावियों को स्वामिनी विद्या नंदा सरस्वती अवार्ड

स्वामी दयानंद सरस्वती एससीपी इंटर कॉलेज में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बोर्ड के मेधावियों को स्वामिनी विद्या नंदा सरस्वती अवॉर्ड और नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वामी दयानंद सरस्वती एससीपी इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ समाजसेवी स्वामी श्रद्धानंद, दयानंद आश्रम के मैनेजर गुणानंद रयाल, प्रधानाचार्य सौरभ अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को स्वामिनी विद्या नंदा सरस्वती अवार्ड व नगद राशि से सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा-10 की श्रुति शास्त्री को सात हजार, अमन जखमोला को पांच हजार, इप्शिता भोई को तीन हजार तथा कक्षा- 12 के सुमित पांडे को दस हजार, अनिल सिंह को सात हजार, शिखा राणा को चार हजार, राधा रावत को चार हजार की धनराशि दी गई। प्रधानाचार्य सौरभ अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2024- 25 में श्रुति शास्त्री ने कक्षा-10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 19 वां स्थान प्राप्त किया है। श्रुति को प्रधानाचार्य की ओर से 5100 रुपये की नकद धनराशि अलग से दी गई। इस दौरान अन्य कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे मेधावियों को भी सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें