Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAIIMS Rishikesh and FOGSI Join for Arogya Yoga Yatra Program to Promote Health Awareness

आधुनिक चिकित्सा पद्धति में आध्यात्मिकता के गहन ज्ञान के लाभ जाने

एम्स ऋषिकेश और एफओजीएसआई ने आरोग्य योग यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य और योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और आधुनिक चिकित्सा में योग को शामिल करना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 23 Feb 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
आधुनिक चिकित्सा पद्धति में आध्यात्मिकता के गहन ज्ञान के लाभ जाने

एम्स ऋषिकेश और एफओजीएसआई के संयुक्त तत्वावधान में आरोग्य योग यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि एफओजीएसआई की इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य, योग के लाभों के बारे में जन सामान्य को जागरूक करना और योग से होने वाले लाभ को आधुनिक चिकित्सा में साथ शामिल करना है। एम्स ऑडटोरियम में आयोजित आरोग्य योग यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एनएचएम की निदेशक आईएएस स्वाति एस भदौरिया, डॉ. स्वामी दयाधीपानंद, संस्थान की कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह, एफओजीएसआई की अध्यक्ष डॉ. सुनीता तंदुलवाडकर, संयोजक एवाईवाई डॉ. जयम कन्नन, उपाध्यक्ष एफओजीएसआई डॉ. श्यामल सेठ, एम्स डीन अकादमिक और ओबीएस और स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जया चतुर्वेदी व चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर सत्यश्री बलिजा ने संयुक्त रूप से किया। सत्र की शुरुआत योगी अमृतराज के निर्देशन में योग साधकों द्वारा कुर्सी योग प्रदर्शन से हुई। डीन अकादमिक और प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. जया चतुर्वेदी ने जनसामान्य को कार्यक्रम के विषय वस्तु से अवगत कराया। कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह ने अध्यात्म और चिकित्सा के एकीकरण के महत्व पर जोर दिया। मुख्य अतिथि आईएएस स्वाति भदौरिया ने महिलाओं और मातृ स्वास्थ्य देखभाल के मद्देनजर एनएचएम के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और जनसामान्य को इन कार्यक्रमों से होने वाले लाभ से अवगत कराया। रामकृष्ण मिशन अस्पताल मुंबई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. स्वामी दयाधीपानंद ने व्याख्यान में सभी के समक्ष स्वामी विवेकानंद के विचारों को साझा किया, जिसमें समग्र कल्याण को बढ़ावा देने और सामाजिक लाभ के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम में ऋषिकेश और समीपवर्ती क्षेत्र के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञों को मरीजों की स्वास्थ्य सेवा में सतत योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की प्रोफेसर शालिनी राजाराम, प्रो. अनुपमा बहादुर, प्रो. वंदना ढींगरा, प्रो. रश्मि मल्होत्रा, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. लतिका चावला, डॉ. कविता खोईवाल, डॉ. राजलक्ष्मी मुंदड़ा, डॉ. ओम कुमारी, डॉ. पूनम गिल आदि ने शिरकत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें