विद्यालय के पास गुटखा-सिगरेट बेचने पर 14 का चालान
विद्यालय के पास नियमों के उल्लघंन पर 14 का चालानविद्यालय के पास नियमों के उल्लघंन पर 14 का चालानविद्यालय के पास नियमों के उल्लघंन पर 14 का चालानविद्या
रामनगर। नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शहर में स्कूल के पास निरीक्षण कर दुकानों व फड़ों पर सिगरेट आदि बेचे जाने पर 14 लोगों का चालान किया है। शुक्रवार को एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री होते पाई गई। नियमों के उल्लघंन पर पुलिस ने 14 चालान काटे। दुकान संचालकों को चेताया गया कि वे सिगरेट आदि नहीं बेचें। इस दौरान तहसीलदार कुलदीप पांडे, टैक्स इंस्पेक्टर संजय सिंह मनराल, एसआई सुरभि राणा आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक समेत अन्य लोगों से भी नियमों का पालन कराने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।