Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Rain in districts including Uttarkashi of Uttarakhand weather forecast for the next 2 days

उत्तराखंड के उत्तरकाशी समेत जिलों में बारिश, यह है अगले 2 दिन का मौसम पूर्वानुमान

  • मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, 16 फरवरी को पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है। 17 और 18 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। 19 और 20 फरवरी को प्रदेश में कई जगह बारिश के आसार बन रहे हैं

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के उत्तरकाशी समेत जिलों में बारिश, यह है अगले 2 दिन का मौसम पूर्वानुमान

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। बाकी जगह मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखी गई। इसके चलते तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, 16 फरवरी को पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है। 17 और 18 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। 19 और 20 फरवरी को प्रदेश में कई जगह बारिश के आसार बन रहे हैं।

देहरादून में बारिश-सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट

देहरादून में रविवार सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई। हालांकि, दोपहर को धूप खिली, लेकिन शाम होते-होते ठंडी हवाएं चलने लगीं। इस कारण दून का तापमान 24 घंटे में तीन डिग्री कम हो गया। शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री था, जो शनिवार को 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री रहा। मसूरी में 1.4 मिमी और देहरादून के चंद्रबनी में 3.6 मिमी बारिश हुई।

मसूरी में सर्दी बढ़ी, परेशान दिखे बोर्ड परीक्षार्थी

मसूरी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश शुरू हो गई, जिससे सर्दी बढ़ गई। लोग गर्म कपड़े निकालने को मजबूर हो गए। खासकर, बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से मसूरी में मौसम थोड़ा गर्म था, लेकिन रात को ठंडक बनी हुई थी। दिन में धूप से लोग परेशान थे, लेकिन एकाएक बारिश से सर्दी बढ़ गई।

आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं होने से काश्तकारों के चेहरों पर मायूसी छाई रही। हालांकि हल्की बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में दो डिग्री की जरूर गिरावट दर्ज की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें