Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsVillagers Protest Over Unfulfilled Job Promises After Airport Construction in Nainisaini

नैनीसैनी एयरपोर्ट निर्माण के भूमिधरों ने सरकार से मांगी नौकरी

पिथौरागढ़ के ग्रामीण नैनीसैनी एयरपोर्ट के निर्माण के लिए दी गई भूमि के बदले में नौकरियों के वादे को लेकर नाराज हैं। 1992 में 938 ग्रामीणों ने अपनी उपजाऊ भूमि दी थी, लेकिन अब जब विमान सेवा शुरू हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 26 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
नैनीसैनी एयरपोर्ट निर्माण के भूमिधरों ने सरकार से मांगी नौकरी

पिथौरागढ़। नैनीसैनी एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी भूमि देने वाले ग्रामीण सरकार की अनदेखी से आहत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एयरपोर्ट बनने के बाद विमान उड़ने भी लगे हैं, लेकिन उनसे किया गया वायदा अब तक अधूरा है। शनिवार को नैनीसैनी क्षेत्र में मोहित जोशी के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मोहित और रमेश कसन्याल ने कहा कि वर्ष 1992 के दौरान सरकार ने एयरपोर्ट के लिए ग्रामीणों से भूमि मांगी। 938 ग्रामीणों ने अपनी उपजाऊ भूमि को सरकार को दे दी। बताया कि तब सरकार ने आश्वस्त किया कि एयरपोर्ट बनने के बाद उनके बच्चों को नौकरी दी जाएगी। बकाएका इसका अनुबंध भी बनाया गया है। कहा कि अब जब एयरपोर्ट में विमान सेवा शुरू हो चुकी है ग्रामीणों को नौकरी नहीं दी जा रही। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें