Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsUnity in Diversity Hindu-Muslim Community Celebrates Holi with Drug-Free Initiative

पुरानी बाजार की खड़ी होली में नशेडियों की नो इंट्री

सीमांत में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए, पुरानी बाजार में खड़ी होली के दौरान नशामुक्त उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। होली कमेटी ने नशा करने वालों को समारोह में शामिल नहीं होने देने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 23 Feb 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी बाजार की खड़ी होली में नशेडियों की नो इंट्री

सीमांत में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल पुरानी बाजार की खड़ी होली में नशेडियों की नो इंट्री रहेगी। रविवार को शिवालया मंदिर में होली कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। होली कमेटी के अध्यक्ष त्रिभुवन साह की अध्क्षयता में हुई बैठक के दौरान होली पर्व को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कमेटी ने नशामुक्त होली मनाने का निर्णय लिया। मिली जानकारी के मुताबिक नशा करने वाले किसी भी व्यक्ति को होली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए वालंटियर के तौर पर युवा तैनात रहेंगे, जो ऐसे लोगों को होली स्थल पुराना बाजार चौक से दूर रखेंगे। कमेटी इस बार युवाओं को खड़ी होली गायन भी सीखाएगी। इसके लिए युवाओं को आगामी 27 फरवरी से शिवालया मंदिर में ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पार्षद सुशील खत्री का कहना है कि इससे युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़ने और समझने का मौका मिलेगा। सात मार्च को चीड बंधन होगा। बैठक में उपाध्यक्ष बसंत लाल साह, महासचिव सूरज थापा, कोषाध्यक्ष दिनंश पंत, उपसचिव प्रणय मेहरा, हर्षवर्धन पंत, सुशील खत्री, अनिल माहरा, उमेश साह, वीरेंद्र साह, राजेंद्र चिलकोटी, अक्षय साह, पूरन, दिनेश पंत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें