Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsState Movement Activists to Protest in Dehradun for Identification

वंचित रहे राज्य आंदोलनकारी चिह्नीकरण की मांग को देहरादून जाएंगे

पिथौरागढ़,संवाददाता। पिथौरागढ़,संवाददाता। वंचित राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण की मांग को लेकर देहरादून में गरजेंगे। पूरे प्रदेश से वंचित राज्य आंदोलनकार

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 25 Feb 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
वंचित रहे राज्य आंदोलनकारी चिह्नीकरण की मांग को देहरादून जाएंगे

पिथौरागढ़, संवाददाता। वंचित रहे राज्य आंदोलनकारी चिह्नीकरण की मांग को लेकर देहरादून में प्रदर्शन करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को आंदोलनकारियों ने अपनी मांग को लेकर बैठक की। नगर निगम सभागार में मंगलवार को वंचित राज्य आंदोलनकारियों की बैठक हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से जगदीश चंद्र जोशी को संगठन का अध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष जगदीश ने कहा कि प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग राज्यआंदोलनकारी चिह्नित करने की मांग कर रहे हैं। कहा कि इससे पूर्व धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। कई बार वार्ता भी हो चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रदेश से वंचित राज्य आंदोलनकारी देहरादून में एकत्र होंगे और राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की मांग करेंगे। इस दौरान नई कार्यकारिणी के विस्तार पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मनोज कुमार जोशी, जग ज्योति जोशी, प्रमोद चंद्र पंत, गोविंद सिंह बोहरा, रमेश सिंह बिष्ट, राजीव कुमार डुंगरियाल, सोनू वर्मा, पंकज वल्दिया, जीएस बोहरा, ललित मोहन डिगारी, राजेश चंद्र जोशी, बलबीर सिंह रावल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें