Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsScholarships Awarded to Meritorious Students at Vivekananda Vidya Mandir College

बच्चों को छात्रवृत्ति बांटी, शिक्षण व्यवस्था को विद्यालय एक लाख रुपये दिए

मुनस्यारी में ग्राफीक एरा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. कमल घनसाला ने हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के मेधावियों को छात्रवृत्ति वितरित की। उन्होंने विद्यालय को एक लाख रुपये देने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 1 May 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों को छात्रवृत्ति बांटी, शिक्षण व्यवस्था को विद्यालय एक लाख रुपये दिए

मुनस्यारी, संवाददाता। ग्राफीक एरा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन ने हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के मेधावियों को छात्रवृत्ति बांटी। गुरुवार को चेयरमैन डॉ. कमल घनसाला, यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, ग्राफीक एरा भीमताल के निदेशक कर्नल नायर विद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की। डॉ. घनसाला ने विद्यालय प्रबंधन को एक लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही हाईस्कूल मैरिट सूची में रहे रोहित सिंह घींघा को दो वर्षो तक प्रतिवर्ष पांच हजार रुपये छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की। कक्षा आठ में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को भी दो वर्ष तक तीन-तीन हजार प्रतिमाह छात्रवृत्ति देने की बात कही।

उन्होंने कम्प्यूटर लैब को हाईटैक बनाने व कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा के लिए 200 पुस्तकें देने की बात कहीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन चन्द्र शर्मा ने मदद के लिए आभार जताया। यहां निवर्तमान जिपं सदस्य जगत सिंह मर्तोलिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें