शिक्षिका पत्नी की स्मृति में छात्राओं को बांटी छात्रवृत्ति
पिथौरागढ़ के पीपलकोट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने अपनी शिक्षिका पत्नी की स्मृति में 20 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की। इस कार्यक्रम में शिक्षा, खेल और विज्ञान के क्षेत्र में...

पिथौरागढ़, संवाददाता। पीपलकोट इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत मोहन चंद्र पाठक ने शिक्षिका पत्नी की स्मृति में छात्राओं को छात्रवृत्ति बांटी। नगर के भाटकोट स्थित एलडब्ल्यूएस बालिका इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शिक्षा, खेल, वैज्ञानिक कार्यक्रम, गाइड के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 छात्राओं को नगद धनराशि और प्रमाण देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य पाठक ने बताया कि पत्नी की याद में उन्होंने अन्जू पाठक स्मृति सम्मान कार्यक्रम की शुरूआत की है। कहा कि पत्नी के जन्मदिन पर वह जरूरतमंद छात्राओं को अपने संसाधनों से मदद पहुंचाते हैं। कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजना दास की अध्यक्षता में हुआ। संचालन मालिनी फिलिप ने किया। यहां महेश चंद्र मखौलिया,डॉ. तारा सिंह, जयप्रकाश देवलाल, पर्वतारोही बासु पान्डेय, शुभम, पवन, अभिभावक शिक्षक संघ की अध्यक्ष सपना मिश्रा, कोषाध्यक्ष कमला देवी, शालिनी सिंह, अनुपमा बोहरा, निरंजना मसीह, साधना सिंह, निरुपमा जेकब, एम सिंह, गिरीश सिंह सहित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।