Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsPithoragarh District Development Proposals for 2025-26 Discussed

सीडीओ ने विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

पिथौरागढ़ के सीडीओ डॉ. दीपक सैनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने 2024-25 के कार्यों की समीक्षा करते हुए उद्यान, मत्स्य पालन और पशुपालन जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 26 April 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
सीडीओ ने विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

पिथौरागढ़। सीडीओ डॉ. दीपक सैनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जनपद विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। शनिवार को नगर के टकाना स्थित विकास भवन सभागार में जिला योजना संरचना की तैयारी के संबंध में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से जिला योजना में स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता बढ़ावा देने के लिए उद्यान, मत्स्य पालन, पशुपालन आदि विभागों और आजीविका से संबंधित कार्यों के प्रस्तावों को सम्मिलित करने को कहा है। ताकि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अभिसरण और कलस्टर अप्रोच को बढ़ावा दिया जा सके। बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद, सहायक अर्थ संख्या अधिकारी गणेश चंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, अधिशासी अभियंता जल निगम आरएस धर्मशक्तू, जल संस्थान के ईई सुरेश जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें