Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsNCC Cadets Complete Two-Day C Certificate Exam in Pithoragarh and Lohaghat

एनसीसी सी सर्टिफिकेट को 164 कैडेट्स ने दी परीक्षा

पिथौरागढ़ और लोहाघाट के एनसीसी कैडेट्स की दो दिवसीय सी सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न हुई। 178 कैडेट्स में से 164 ने परीक्षा दी, जिसमें पहले दिन विभिन्न परीक्षण शामिल थे। दूसरे दिन लिखित परीक्षा हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 16 Feb 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
एनसीसी सी सर्टिफिकेट को 164 कैडेट्स ने दी परीक्षा

पिथौरागढ़ और लोहाघाट के एनसीसी कैडेट्स की दो दिवसीय सी सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न हुई। रविवार को कैडेट्स ने लिखित परीक्षा दी। सीनियर डिवीजन (एसडी) व सीनियर विंग(एसडब्ल्यू) के सात-सात कुल 14 कैडेट्स परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 80 वाहिनी के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि एनीसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए 178 कैडेट्स पंजीकृत थे। इनमें 80 बटालियन के एसडी के 88 व एसडब्ल्यू के 90 कैडेट्स शामिल रहे, लेकिन परीक्षा 164 ने ही दी। बताया कि परीक्षा के पहले दिन कैडेट्स को ड्रिल स्किल टेस्ट, मैप रिडिंग टेस्ट, वैपन टेस्ट, युद्ध कौशल, सम्प्रेषण स्किल टेस्ट से गुजरना पड़ा। दूसरे दिन लिखित परीक्षा हुई। उत्तराखंड की 80वाहिनी के लिए एनसीसी महानिदेशक ने बोर्ड ऑफ ऑफीसर्स का पैनल बनाया। जिसमें 77वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जितेंद्र शर्मा प्रजाइडिंग ऑफिसर, 80 वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी, कैप्टन हरीश बिष्ट, लेफ्टिनेंट रमा खर्कवाल, सूबेदार भगवान सिंह को मेम्बर नियुक्त किया गया। कोहली ने बताया कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद कैडेट्स सीधे सेना के तीनों अंगों में आफिसर, अग्निवीर, अर्द्ध सैनिक बलों सहित देश की विभिन्न सेवाओं में अर्हता हासिल करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें