महाशिवरात्रि : पाताल भुवनेश्वर में निकाली जाएगी शिव बारात की झांकी
गंगोलीहाट। विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर में महाशिवरात्रि के पर विशाल मेला लगेगा। इस दौरान शिव बारात आकर्षण का केन्द्र निकाली जाएगी। मंदिर समिति ने म
गंगोलीहाट। विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर में महाशिवरात्रि के पर विशाल मेला लगेगा। इस दौरान शिव बारात की झांकी निकाली जाएगी। मंदिर समिति ने मेले के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम सिंह भंडारी ने बताया कि महाशिवरात्रि की शाम को भोले शंकर की बारात स्वरूप झांकियां निकाली जाएगी वृद्ध भुवनेश्वर से होकर हुए गुफा तक जाएगी। इसमें भगवान शंकर व मां पार्वती की झांकियां निकाली जाएंगी। कहा कि बारात के साथ छोलिया नृत्य का विशेष आयोजन होगा। गुफा के अंदर रात्रि में भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। भंडारी ने बताया कि मेले में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।